समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले कैलाश और उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली सिदारा नाज नाम की युवती ने धर्म और समाज की दीवार को तोड़ते हुए शादी कर ली है. समस्तीपुर में दोनों ने स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी (Muslim Girl Married Hindu Youth) कर ली. दोनों की शादी इन दिनों चर्चा में है. इसी बीच सिदारा नाज ने एक वीडियो जारी कर अपने परिवार से स्वयं और अपने पति को खतरा बताया (Sidara Naaz released video About threat from family) है. साथ ही उसने परिवार वालों की ओर उनके खिलाफ दर्ज मामले को फर्जी बताया है. हालांकि मामला दर्ज होने के बाद दोनों अभी यूपी पुलिस की हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ेंः भभुआ थाना में धूमधाम से हुई प्रेमी जोड़े की शादी, थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान
"हमलोगों को मेरे पैरेंट्स से खतरा है.हमलोग अगर उस साइड जायें तो मार सकते हैं. उन लोगों ने जो पुलिस में आवेदन दिया है, वह सब झूठी है. हमलोग एक दूसरे से प्यार करते हैं और हमलोग एक दूसरे से खुश हैं. हमलोगों ने समस्तीपुर जिले में शादी कर ली है."-सिदारा नाज, उत्तरप्रदेश के बिजनौर की युवती
नाज ने दिखाई हिम्मतः कैलाश और सिदारा नाज की शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी में सभी लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. इस मामले में लड़के ज्यादा लड़की की मिसाल दी जा रही है. नाज सिर्फ अपने हौसले की बदौलत यूपी से चलकर बिहार के समस्तीपुर पहुंच गई. ऐसा नहीं था कि नाज ने अपने परिवार को मनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन उसके परिवार वाले नहीं माने और उसे धर्म और समाज की दुहाई देते रहे. इसके बाद नाज ने बड़ा फैसला लिया और परिवार, धर्म और समाज की परवाह किए बगैर समस्तीपुर पहुंचकर कैलाश से शादी रचा ली.
मामला दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तारः नाज के समस्तीपुर पहुंचकर कैलाश से शादी करने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल तीन साल पहले कैलाश यूपी के बिजनौर काम करने गया था. बह जहां रहता था, वहीं पड़ोस में सिदरा नाज भी रहती थी. वहीं से दोनों में प्यार की पींगे बढ़ना शुरू हो गया. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को शादी के लिए मनाने का खूब प्रयास किया, लेकिन अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. इसके बाद नाज ने बिहार आकर अपने प्रेमी से मिलने का फैसला लिया. इस मामले में नाज के परिवार के तरफ से कैलाश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है. इसी मामले में यूपी पुलिस ने सिंघिया से दोनों को गिरफ्तार कर यूपी ले गयी है. अभी दोनों प्रेमी युगल हिरासत में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिदरा नाज ने अपहरण के केस को झूठा बताया है. उसे डर है कि उसके पति के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है.