बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः दुकान तोड़े जाने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे दुकानदार - आमरण अनशन पर बैठे दुकानदार

दुकानदारों ने बताया कि 2014 में नगर परिषद प्रशासन के समझौते पर फुटकर दुकानदारों को रोजगार के तहत बस स्टैंड के पास जमीन देने की बात कही गई थी. लेकिन आज तक दुकान के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया और अब अचानक प्रशासन की ओर से उनके दुकान को तोड़-फोड़ करके हटा दिया गया.

Shopkeepers on Hunger Strike
आमरण अनशन पर बैठे दुकानदार

By

Published : Jan 10, 2020, 5:21 PM IST

समस्तीपुरः जिले में कपूरी बस स्टैंड के पास दुकान तोड़े जाने से नाराज फुटकर दुकानदारों ने आमरण अनशन की शुरुआत है. अनशन पर बैठे दुकानदारों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण का हवाला देकर उनके दुकानों को तोड़ दिया गया है. वहीं, अधिकारियों की ओर से इसपर कोई सुध नहीं लिया जा रहा है. इससे परेशान होकर दुकानदारों ने आमरण अनशन की शुरुआत की है.

आमरण अनशन पर बैठे दुकानदार
दुकानदारों ने बताया कि 2014 में नगर परिषद प्रशासन के समझौते पर फुटकर दुकानदारों को रोजगार के तहत बस स्टैंड के पास जमीन देने की बात कही गई थी. लेकिन आज तक दुकान के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया गया और अब अचानक प्रशासन की ओर से उनके दुकान को तोड़-फोड़ करके हटा दिया गया. इसके विरोध में 4 लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए है. बाकी लोग उनके समर्थन में बैठे हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

दुकान के लिए जमीन मुहैया कराने की मांग
आमरण अनशन पर बैठे विवेक कुमार अबुल हबीब ने बताया कि जब तक दुकानदारों को दुकान चलाने के लिए प्रशासन जमीन नहीं देती है, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. उनका कहना है कि 4 दिन के बाद भी नगर परिषद और सिविल प्रशासन की ओर से अनशन कार्यों की सूची नहीं ली जा रही है. वहीं, अनशनकारियों का कहना है कि जब तक हम लोगों को जीविकोपार्जन के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया जाता है तब तक हम लोग अनशन पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details