समस्तीपुर: जिले के समाहरणालय परिसर में रंग बिरंगी रंगोली के जरिए छोटे छोटे बच्चों ने एक बड़ा संदेश दिया. लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी सामान भागीदारी हो,इसके मद्देनजर स्कूली बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से रंगोली बनाकर वोटर्स को जागरूक करने की कोशिश की.
स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक, रंगोली बनाकर वोट देने की अपील - Voters
समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में स्कूली बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से रंगोली बनाकर वोटर्स को जागरूक करने की कोशिश की. बच्चों ने कहा कि अच्छे जन-प्रतिनिधि ही देश और सूबे का विकास कर सकते हैं, तभी सबकी बेहतरी होगी.
देश के विकास के लिए मतदान जरूरी
जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये कलाकारों ने रंगोली के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया. इस मौके पर इन बच्चों ने अपील करते हुए कहा की देश के बेहतर विकास को लेकर सभी को मतदान करने की जरूरत है. अच्छे जन-प्रतिनिधि ही देश और सूबे का विकास कर सकते हैं, तभी सबकी बेहतरी होगी.
रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान
नेहरू युवा केन्द्र ने बच्चों की इस सकारात्मक पहल को बेहतर राह देने का काम किया. केंद्र के कॉर्डिनेटर ने बताया कि कला के जरिये मतदाता को जागरूक करना बेहतर माध्यम है.