बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या - etv bharat news

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण से ठीक पहले समस्तीपुर में एक सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर...

सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या

By

Published : Oct 23, 2021, 9:30 AM IST

समस्तीपुरःबिहार पंचायत चुनाव के दौरान आपराधिक घटनाएं (Criminal incidents) लगातार घट रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेवरा पंचायत का है, जहां अपराधियों ने सरपंच पद की प्रत्याशी हेमा देवी के पति कृष्णा राय की हत्या कर दी है. मृतक का शव खेत से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.

इसे भी पढे़ं-रोहतास में नाबालिग किशोरी का शव बरामद, नवरात्र के दिन से थी लापता

मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा पंचायत के सरपंच पद पर हेमा देवी चुनाव लड़ रही हैं. उनके पति 60 वर्षीय पति कृष्णा राय लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इसी बीच शनिवार को ग्रामीणों ने कृष्णा राय का शव खेत में देखा तो उनके होश उड़ गए. इस घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई.

ग्रामीणों ने कृष्णा राय की हत्या की सूचना खानपुर थाने पुलिस को दी. जिसके बाद खानपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में फिलहाल परिजन और ग्रामीण कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, फिर शव को नदी किनारे फेंका

बता दें खानपुर में तीन नवंबर को पंचायत चुनाव होने हैं. जिनकी हत्या हुई है, उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव से ठीक पहले उनकी हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बहरहाल, खानपुर थानाध्यक्ष लोगों से जानकारियां जुटाने में लगे हैं. कृष्णा राय की किसी से दुश्मनी थी या नहीं, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल पुलिस इन सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details