समस्तीपुरःबिहार पंचायत चुनाव के दौरान आपराधिक घटनाएं (Criminal incidents) लगातार घट रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेवरा पंचायत का है, जहां अपराधियों ने सरपंच पद की प्रत्याशी हेमा देवी के पति कृष्णा राय की हत्या कर दी है. मृतक का शव खेत से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
इसे भी पढे़ं-रोहतास में नाबालिग किशोरी का शव बरामद, नवरात्र के दिन से थी लापता
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा पंचायत के सरपंच पद पर हेमा देवी चुनाव लड़ रही हैं. उनके पति 60 वर्षीय पति कृष्णा राय लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इसी बीच शनिवार को ग्रामीणों ने कृष्णा राय का शव खेत में देखा तो उनके होश उड़ गए. इस घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई.