बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर शहर और रेलवे कॉलेनियों को किया जा रहा सेनेटाइज - लॉक डाउन

जिला प्रशासन अग्निशामक विभाग और पुलिस की मदद से पूरे शहर को सेनिटाइज करने में जुटी है. दूसरी तरफ रेलवे कॉलोनी सहित पूरे सरकारी कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की मदद से सेनिटाइजिंग का काम चल रहा है.

samastipur
सेनेटाइजिंग

By

Published : Apr 5, 2020, 6:01 PM IST

समस्तीपुरः कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जहां पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. दूसरी तरफ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, रेल विभाग विभागीय कार्यालय और आवासीय कॉलोनी को सेनेजाइज करा रही है.

जिला प्रशासन की तरफ से अग्निशामक विभाग और पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में सेनेटाइजिंग करायी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ रेल प्रशासन भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे कॉलोनी सहित पूरे ऑफिसर कॉलोनी में सेनेटाइजिंग करा रही है. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का रोकथाम हो सके और लोग सुरक्षित रह सकें.

रेलवे कॉलोनी को किया जा रहा सेनेटाइज

शहर से लकेर पंचायत स्तर तक हो रहा सेनेटाइजिंग
इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन और रेल विभाग पूरी तरह सतर्कता और सजगता के साथ काम कर रही है ताकि कहीं भी चुक ना हो सके. बता दें कि जिले में शहर से लेकर पंचायत तक जिला प्रशासन कोरोना वायरस रोकथाम के लिए सेनेटाइजिंग करा रही है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं, लॉक डाउन में लोग अपने घर में सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details