बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 10 जोड़ी डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर दिखाई हरी झंडी - समस्तीपुर में चलेगी 10 जोड़ी डेमू एक्सप्रेस ट्रेन

कोरोना संकट काल की वजह से प्रभावित ट्रेन सेवा अब धीरे-धीरे बहाल हो रही है. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने यात्री सुविधा के मद्देनजर जिले में 10 जोड़ी डेमू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.

समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 10 जोड़ी डेमू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर दिखाई हरी झंडी
समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 10 जोड़ी डेमू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर दिखाई हरी झंडी

By

Published : Mar 2, 2021, 10:41 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में रेल सेवा पूरी तरह से बंद हो गई थी. लेकिन अब ट्रेन सेवा धीरे धीरे बहाल हो रही. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने जिले में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 10 जोड़ी डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है.

पढ़े:BJP को हराने के लिए RJD का बिना शर्त TMC को समर्थन, कांग्रेस-वामदलों को झटका

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी 5 मार्च से 10 जोड़ी डीएमयू एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा. उन्होंने बताया कि ट्रेनों का परिचालन दरभंगा-रक्सौल, दरभंगा-रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल, रक्सौल-सीतामढ़ी-रक्सौल, दरभंगा-हरनगर-दरभंगा, समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर, सहरसा-पूर्णिया-सहरसा, सहरसा-बरहरा कोठी-सहरसा, बरहरा कोठी-बनमंकी-बरहरा कोठी के लिए शुरू होने जा रहा है.

समस्तीपुर रेल डिवीजन

रेलवे ने मानी यात्रियों की मांग
गौरतलब है कि, लगातार इन रूट में ट्रेनों के परिचालन को लेकर मांग की जा रहा थी. जिसे अब रेलवे विभाग ने मानते हुए स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत दी है. वहीं, यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सावधानी भी बरतनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details