समस्तीपुरः जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना पुलिस ने आपराधिक छवि वाले एक युवक को एक पिस्टल व कारतूस के साथ धर दबोचा है. गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार करने गए एसआई पर अपराधी ने अचानक पिस्तौल तान दी. हालांकि, अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
समस्तीपुरः अपराधी ने SI पर तानी पिस्तौल, फिल्मी स्टाइल में बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - चकमेहसी थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन
गिरफ्तार युवक पर समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिला में आधा दर्जन मारपीट, चोरी और लूट का मामला दर्ज है. चकमेहसी पुलिस के अनुसार लगभग 2 महीना पहले ही युवक पर स्थानीय थाना में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था.
चकमेहसी थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकमेहसी बाजार में तीन युवक दहशत फैलाने के लिए पिस्तौल लहरा रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख युवक एक बाइक पर सवार होकर भागने लगे. एसआई नरेश यादव ने युवक का पीछा किया. इस दौरान युवक ने एसआई पर पिस्तौल तान दिया. हालांकि, मौका देखते ही युवक पर झपट्टा मार एसआई ने युवक को धर दबोचा.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से तीन गोली सहित लोडेड पिस्टल बरामद की. गिरफ्तारी युवक की पहचान चकमेहसी के मोहम्मद अहमद के रूप में हुई है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.