समस्तीपुर: होली के ऐन मौके पर समस्तीपुर नगर निगम ने शहर की सफाई का जिम्मा उठा रही सफाई एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब निगम खुद शहर की सफाई का जिम्मा (Samastipur Municipal Corporation takes responsibility for cleaning city) उठाएगा. निगम को सफाई एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. बावजूद इसके सफाई एजेंसी ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया. जिसके बाद निगम ने एजेंसी का वर्क आर्डर कैंसिल कर दिया. सफाई कर्मचारी के देरी से वेतन भुगतान को लेकर भी सफाई एजेंसी पर लगातार सवाल उठ रहे थे.
यह भी पढ़ें:छपरा में DM आवास का घेराव, नगर निगम के सफाई कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर की नारेबाजी
अब निगम के कंधों पर सफाई की जिम्मेदारी:निगम सफाई एजेंसी की कार्यशैली से काफी परेशान था. जहां एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 तैयारी, तो दूसरी तरफ शहर की साफ-सफाई में लापरवाही ने निगम को कड़े फैसले लेने को मजबूर कर दिया. अब शहर की सफाई का जिम्मा निगम के कंधों पर है. कुछ दिनों में होली का पर्व भी है. ऐसे में निगम के ऊपर शहर साफ रखने की अहम जिम्मेदारी है. वैसे निगम जल्द से जल्द नई एजेंसी के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू करने वाला है. तब तक सफाई की जवाबदेही संबंधित विभाग के ऊपर रहेगी.