बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News : नेपाल घूमने गए पांच दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार - काठमांडू घूमने गए समस्तीपुर के पांच युवकों की मौत

समस्तीपुर जिले के पांच युवकों की नेपाल जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई है. काठमांडू घूमने जा रहे इन युवकों की कार बर्दीवास-काठमांडू हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में पलट गई. हादसे की खबर मिलने के बाद मृतकों के परिजन नेपाल रवाना हो गए हैं.

नेपाल घूमने गए पांच दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
नेपाल घूमने गए पांच दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 13, 2023, 6:56 AM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर के रहने वालेपांच युवकों के लिए मस्ती का पल उस वक्तमौतमें बदल गया, जब उनकी कार अनियंत्रित हो कर बर्दीवास-काठमांडू हाईवे पर गड्ढे में जा गिरी. जानकारी के अनुसार जिले के कल्याणपुर व वारिसनगर प्रखंड के रहने वाले पांच दोस्त काठमांडू घूमने गए थे, जहां ये हादसा हो गया. नेपाल के बर्दीवास-काठमांडू हाईवे पर अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई.

ये भी पढ़ेंःBihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास से SSB ने दो अमेरिकी नागरिकों को पकड़ा, रास्ता भटक गए थे दोनों

मृतक के परिजन नेपाल के लिए रवानाः नेपाल में हुए इस हादसे में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन और वारिसनगर थाना क्षेत्र के दो युवक की जान चली गई. जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को इस हादसे की खबर दी, युवकों की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा है वहीं, सभी के परिजन नेपाल के लिए रवाना हो गए. स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहरा गांव के मृत्युंजय कुमार, भगीरथपुर के अभिषेक कुमार ठाकुर, मथुरापुर ओपी क्षेत्र के राजेश कुमार और मुकेश चौधरी के रूप में हुई है. वहीं, इनका एक अन्य साथी धर्मेंद्र सोनी जिसकी कल्याणपुर चौक पर ही दुकान थी, वह भी इस हादसे का शिकार हुआ है.

घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटाः पसरा हादसे में जान गंवाने वाला एक मृत युवक के करीबी ने बताया कि सभी 11 अप्रेल की शाम बाजार समिति के पास से एक साथ कार में काठमांडू के लिए निकले थे, वहीं, नेपाल से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मंगलवार की देर रात यह हादसा हुआ है. बुधवार को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद सभी लोग स्तब्ध रह गए. गांव में दिन भर मातमी सन्नाटा पसरा रहा, परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details