बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जबरन काम कराने के खिलाफ प्रखंड कर्चारियों का धरना, डीएम ने दिये आरोपी प्रखंड प्रमुख के गिरफ्तारी के आदेश - अनुमंडल पदाधिकारी

जिले के मोरवा प्रखंड में एक महिला से जबरन काम करवाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद राजस्व कर्मचारी प्रखंड कार्यालय में ही धरना पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक प्रखंड प्रमुख की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक प्रखंड का काम बंद रहेगा.

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी करते राजस्व कर्मचारी

By

Published : Aug 15, 2019, 3:57 AM IST

समस्तीपुर: जिले के मोरवा प्रखंड में एक महिला राजस्व कर्मचारी से जबरन काम करवाने का मामला सामने आया है. वहीं जब इसकी जानकारी अन्य कर्मचारीयों को हुई तो सभी ने एकजुट होकर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की. राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि जब तक प्रखंड प्रमुख की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक ब्लॉक का काम बंद रहेगा.

अधिकारियों से की शिकायत
राजस्व कर्मचारियों के अनुसार मीरा कुमारी से प्रखंड प्रमुख अपना काम जबरन करवाने की कोशिश करते थे. वहीं, महिला कर्मचारी के मना करने पर आरोपी प्रखंड प्रमुख गाली-गलौज किया करते थे. यही नहीं, पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी प्रखंड प्रमुख देते थे. जिससे परेशान होकर मीरा देवी ने अपने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी. साथ ही एक सप्ताह पहले बिताजपुर थाना में प्रखंड प्रमुख खिलाफ मामला भी दर्ज कराया.

कर्मचारियों ने एकजुट होकर काम बंद किया
पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद मीरा देवी के साथ सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर काम बंद कर दिया और धरना पर बैठ गये. वहीं इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी को दे दी. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक किसी तरह की पहल नहीं हुई है. वहीं, कर्मचारियों के साथ उनका संघ भी आ गया है.

प्रखंड कार्यालय में ही धरना पर राजस्व कर्मचारी बैठ गए

प्रखंड प्रमुख के गिरफ्तारी की मांग
सभी कर्मचारी प्रखंड प्रमुख के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं पीड़ित कर्मचारी मीरा देवी ने बताया कि प्रमुख प्रखंड काफी दबंग और रसूखदार व्यक्ति है. वह प्रखंड कार्यालय पर सभी कर्मियों से दबाव देकर अपना काम करवाते रहते हैं. जो काम नहीं करना चाहते हैं वह उसे डरा-धमकाकर काम निकलवा लेते हैं.

मीरा कुमारी, पीड़िता

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लिखित आवेदन उन्हें दिया गया है और इस घटना की पूरी जानकारी उन्हें है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से तुरंत उसकी गिरफ्तारी को लेकर पत्र भेजा है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड प्रमुख पेशे से शिक्षक है. जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो जाएगी और हमारे प्रखंड कर्मी सभी बहुत जल्द काम पर लौट जाएंगे.

नारेबाजी करते राजस्व कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details