बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 में जमीन खरीदने को लेकर बदल गए नियम, रजिस्ट्री के लिए लेना होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

अब जमीन रजिस्ट्री के लिए पहले www.biharregd.gov.in या www.bhumijankari.gov.in पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा. विभाग की तरफ से जिस तारीख को निबंधन के लिए बुलाया जायेगा, उसी दिन कार्यालय में एंट्री मिल सकेगी.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 21, 2020, 11:08 PM IST

समस्तीपुर: लॉकडाउन टू में 20 अप्रैल से ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों के तहत कुछ कार्यो में छूट दी गई है. इसी बीच जिले में जमीन रजिस्ट्री कार्यालय खुल गए हैं, लेकिन अभी जमीन खरीदने को लेकर नए नियमों का पालन करना होगा. साथ ही जमीन रजिस्ट्री को लेकर कार्यालय जाने के लिए पहले ऑन लाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा.

जिले में 20 अप्रैल से सरकारी कामकाज जरूर शुरू हो गया. वहीं कई अहम कार्यालयों में नियम पूरी तरह बदल दिए गए है. इसी कड़ी में जिला निबंधन कार्यालय अगले आदेश तक नए नियम के तहत काम करेगा. दरअसल अब जमीन रजिस्ट्री के लिए पहले www.biharregd.gov.in या www.bhumijankari.gov.in पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा. विभाग की तरफ से जिस तारीख को निबंधन के लिए बुलाया जायेगा, उसी दिन कार्यालय में एंट्री मिल सकेगी. साथ ही तय तारीख को जमीन सम्बन्धी कामकाज के लिए महज पांच लोगों को ही कार्यालय में जाने की इजाजत दी जाएगी. वहीं निबंधन के लिए ई-चलान व ई-स्टाम्प के बिना कागजात स्वीकार नही किये जायेंगे.

करना होगा सभी निर्देशों का पालन
बता दें कि जिला निबंधन कार्यालय में आने जाने वाले लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जारी सभी निर्देशो का भी पालन करना होगा. कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, अंदर जाने से पहले हाथ धोना व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना इत्यादि का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही नए नियम के तहत, महज 33 फीसदी ही लोग ही दफ्तर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details