समस्तीपुर:बिहार में पुराने पोस्ट पेड मीटर की जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जोरशोर से काम चल (Smart Prepaid Meter is Being Installed in Bihar) रहा है. इस मामले में समस्तीपुर जिला का रोसड़ा सूबे में सबसे अव्वल है. विभागीय जानकारी के अनुसार, फरवरी 2020 से यहां तय लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हुआ था. 3 फरवरी 2022 तक यह पूर्व तय लक्ष्य 6,136 की तुलना में 7,650 स्मार्ट मीटर लगा दिया गया. बहरहाल, पूरे शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला सूबे का रोसड़ा पहला शहर बन गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे
गौरतलब है कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पहले चरण में पटना के 20 अर्बन क्षेत्र समेत पूरे बिहार में कई शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए चयन किया था. इसी कड़ी में जिले के रोसड़ा और दलसिंहसराय क्षेत्र का चुनाव किया गया था. रोसड़ा की तरह दलसिंहसराय में भी करीब 80 फीसदी स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया जा चुका है.
बता दें कि पूरे बिहार में 2024-25 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है. देश में बिहार पहला राज्य है, जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना की शुरुआत की गई है. अब कई राज्यों में इस योजना को लागू किया जा रहा है. बिहार में पिछले 15 सालों में बिजली की खपत में कई गुना वृद्धि हुई है. वहीं बिहार में कई यूनिट से बिजली का उत्पादन भी शुरू हुआ है.