समस्तीपुरः जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. जहां सीआईडी अधिकारी के घर में घुसकर अपराधियों ने पिस्तौल के बल लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने अधिकारी के घर में रखे 45 हजार से अधिक नगद और चार भर सोने के जेवरात लूट लिए.
नगद समेत जेवर की लूट
बताया जा रहा है कि देर रात दो अपराधी सीआईडी अधिकारी बिनोद झा के घर में धुस आए और उन्हें बंधक बना लिया. जिसके बाद अपराधियों ने लगभग एक घंटे तक पूरे घर को खंगाला और नगद समेत जेवर लूट लिए.
अपराधियों को घर के बारे में थी पूरी जानकारी
पीड़ित बिनोद झा ने बताया कि घर के ऊपरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है. वे घर में अकेले थे. घर के पीछे रखी बांस की सीढ़ी लगाकर अपराधी घर में घुस गए और बंधक बनाकर मारपीट की. साथ ही वे लगातार बेटे की शादी के लिए रखे गए सात लाख रुपये की मांग करते रहे. उन्होंने बताया कि अपराधियों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी.
पुलिस के साथ सीआईडीअधिकारी जांच में जुटी पुलिस
सीआईडी अधिकारी ने कल्याणपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बंधक बनाकर नगद और जेवरात लूटने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. एक युवक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.