समस्तीपुर: जिले के बिथान थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद अपराधी शव को गड्ढे में फेंककर मौके से फरार हो गए. बता दें कि घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
समस्तीपुर: लूट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या - पैसे लूटकर युवक की हत्या
परिजनों ने पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
क्या है घटना?
जानकारी के अनुसार खगड़िया का रहने वाले वीरेंद्र पटेल जिले के विधान थाना क्षेत्र के जगमोहरा गांव में अपने पैसे वापस लेने के लिए आया था. जहां वह अपनी बहन से 15 हजार रुपये लेकर बाइक से घर वापस जा रहा था. तभी महाराजी डीह के पास पहले से घात लगाए अपराधी उसे रोककर लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसको गोली मार दी. मौत के बाद अपराधी शव को गड्ढे में फेंककर फरार हो गए. वहीं, खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों ने पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.