समस्तीपुर:एक महीने तक चलने वाला सड़क सुरक्षा माह का आज समाहरणालय परिसर में आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन परिवहन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया एक माह तक चलने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन एक जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया, जो इलाके में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा.
वहीं, परिवहन पदाधिकारी ने बताया सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर सबसे पहले स्टूडेंट मोटर चालक को सड़क पर चलने को लेकर जागरूक किया जाएगा. ताकि वह सड़क पर सुरक्षित चलें.