बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: RNR कॉलेज ने बदला शिक्षा का स्तर, रैंकिंग में कॉलेज ने हासिल किया ये मुकाम - समस्तीपुर

आरएनआर कॉलेज के शिक्षा स्तर में काफी सुधार हुई है. इस कारण कॉलेज जिले के शिक्षा क्षेत्र के रैंकिंग में सबसे उपर है. वहीं, इस कॉलेज के छात्र भी बेहतर कर रहे हैं.

samastipur
samastipur

By

Published : Jan 10, 2020, 7:38 PM IST

समस्तीपुर:उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले का आरएनआर कॉलेज मिसाल बनता जा रहा है. कॉलेज कैम्पस का माहौल पूरी तरह बदल गया है. शिक्षा को लेकर हो रहे यहां के प्रयोग का धरातल पर असर भी दिख रहा है. इस कारण ये कॉलेज शिक्षा क्षेत्र के रैंकिंग में काफी ऊपर है.

आरएनआर कॉलेज जिले का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बनने के राह में है. दरअसल जंहा पहले शिक्षक की कमी के कारण शिक्षा का स्तर काफी खराब हो गया था. यहां शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए शिक्षक और छात्रों के बीच बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश होती है. इस कारण इस कॉलेज के छात्र शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कर रहे है.

कॉलेज के शिक्षा स्तर में बदलाव हुआ है

शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर रहे है छात्र
कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल के अनुसार पहले विभिन्न विषयों में शिक्षकों के कमी से जंहा छात्रों का उपस्थिति काफी कम था. वंही, अब यहां सभी विषयों के अच्छे शिक्षक उपलब्ध है. कैम्पस के अंदर कई गतिविधियों के जरिए छात्रों की ना सिर्फ उपस्थिति सुधरी है बल्कि, यहां के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा भी कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details