बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: RJD विधायक ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - mla akhtarul islam shaheen

कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर शहर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम साहेब ने सदर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड और डीसीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही भर्ती मरीज के परिजनों से जानकारी प्राप्त किया.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : May 15, 2021, 10:40 PM IST

समस्तीपुर: राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 15 मई को सदर अस्पताल के कोविड-19 और डीसीएचसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीज के परिजनों से चिकित्सा और व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें:खगड़िया: CM नीतीश ने डेडिकेटेड कोविड सेंटर का लिया वर्चुअल जायजा

विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण
अख्तरुल इस्लाम शाहीन के निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों सहित मजिस्ट्रेट भी पूरी तरह सतर्क और सजग रहे. राजद विधायक सबसे पहले आपातकालीन कोविड-19 वार्ड और डीसीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया. राजद विधायक के निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ हेमंत कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर विश्वजीत कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय: MLA सूर्यकांत पासवान ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश

एक घंटे तक किया निरीक्षण
स्थानीय विधायक ने प्रभारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ हेमंत कुमार सिंह से सदर अस्पताल में कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीज के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान सदर अस्पताल के व्यवस्था को देखकर वह खुश नजर आए. साथ ही समस्तीपुर कॉलेज में बनाए गए कोविड वार्ड को लेकर नाराज भी दिखें. तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण करने के बाद वह अस्पताल से रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details