बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खास यादों को संजोने में जुटा समस्तीपुर रेल मंडल, हेरिटेज पार्क का हो रहा निर्माण - खास धरोहरों को सहेजने का प्रयास

समस्तीपुर रेल मंडल अब रेलवे से जुड़ी खास यादों को संजोने में जुटा है. जहां रेलवे से जुड़ी कई यादें और लुप्त होते धरोहर को संजोने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

samastipur
समस्तीपुर रेल मंडल का हेरिटेज पार्क

By

Published : Jan 10, 2021, 12:13 PM IST

समस्तीपुर: रेलवे से जुड़ी कई खास यादें और वक्त के साथ गुम होते खास धरोहरों को सहेजने का प्रयास शुरू हो गया है. समस्तीपुर रेल मंडल कुछ ऐसे ही रेलवे से जुड़ी चीजों को समेट हेरिटेज पार्क तैयार कर रहा है. जहां आपको रेलवे से जुड़ी अजीबो-गरीब चीजों को देखने का मौका मिलेगा.

रेलवे से जुड़ी खास यादों को संजोने में जुटा रेलवे
समस्तीपुर रेल मंडल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ कई खास सकारात्मक प्रयासों के बलबूते रेलवे देश में अपना खास स्थान रखता है. यह डिवीजन ट्रेनों और स्टेशनों पर खूबसूरत मिथिला पेंटिंग की भी शुरुआत करने वाला है. रेल मंडल का यांत्रिक विभाग अब रेलवे से जुड़ी खास यादों को संजोने में जुटा है. कोचिंग डिपो के पास रेलवे से जुड़ी ऐसी ही एंटिक चीजों से हेरिटेज पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

समस्तीपुर रेल मंडल का हेरिटेज पार्क

खास बात यह है कि आपको यहां छोटी लाइन पर चलने वाला रेल डब्बा, सदियों पुराने रेल इंजन, पुराने सिग्नल, खास तरह के क्रेन, स्टेशनों पर लगने वाले सौ वर्ष से अधिक पुराने बोर्ड और अन्य एंटिक चीजें देखने को मिलेंगे. इस हेरिटेज पार्क में आपको सौ वर्ष पुराने स्टेशन की झलक, उस दौर के बैठने वाले पुराने बेंच आदि भी मिल जायेंगे.

समस्तीपुर रेल मंडल का हेरिटेज पार्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details