बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर के राहुल मिश्रा ने UPSC की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम - आईआईटी बीएचयू

समस्तीपुर के युवा राहुल मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल किया है. उन्होंने असफल हुए अभ्यर्थियों को निराश नहीं होने की सलाह दी है.

यूपीएससी परीक्षा में सफल समस्तीपुर के राहुल मिश्रा
यूपीएससी परीक्षा में सफल समस्तीपुर के राहुल मिश्रा

By

Published : Aug 5, 2020, 5:14 PM IST

समस्तीपुर:संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएसस) परीक्षा में जिले के लाल ने सफलता का परचम लहराया है. यूपीएससी परीक्षा क्लीयर करने वाले राहुल मिश्रा ने इस सर्वोच्च परीक्षा में 202वां स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है.

राहुल समस्तीपुर के धुरलख गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि अपने पिता के मार्गदर्शन में घर पर ही पढ़ाई कर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. अपनी सफलता पर राहुल ने कहा कि निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे तो मंजिल जरूर मिलेगी.

परिजनों के साथ राहुल मिश्रा

बीएचयू से की पढ़ाई
आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग में स्नातक करने और एक बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी करना राहुल को रास नहीं आया. उनका सपना सिविल सेवा में एक मुकाम पाने का था. इसलिए वे नौकरी छोड़ गांव आ गए और अपने पिता के मार्गदर्शन में सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए. कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने गांव में रहकर ही दूसरे प्रयास में सिविल सेवा की इस परीक्षा में सफलता हासिल की.

यूपीएससी परीक्षा क्लीयर करने वाले राहुल का घर

पूरे बिहार को है राहुल पर गर्व
राहुल मिश्रा पर आज उनका सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरा जिला और राज्य गर्व कर रहा है. इस सफलता के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में राहुल मिश्रा ने कहा कड़ी मेहनत और पिता के मार्गदर्शन में एक अहम सपना साकार हुआ. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं को राहुल ने कहा कि असफलता से डरे नहीं. दृढ इच्छाशक्ति से आगे बढ़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details