समस्तीपुर: केंद्रीय कृषि विकास मंत्री राधा मोहन सिंह ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का मंगलवार को दौरा किया. उसी दौरान बथुआ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय देने की घोषणा सिर्फ छलावा है, यह राहुलजी का स्पेशल दिमाग है और वो स्पेशल बातें बोलते रहते हैं. जनता पर इसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.
राहुल गांधी का स्पेशल दिमाग है, वो स्पेशल बातें बोलते रहते हैं: राधामोहन सिंह - Rahul Gandhi
केंद्रीय कृषि विकास मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय देने की घोषणा सिर्फ छलावा है यह राहुल जी का स्पेशल दिमाग है और वो स्पेशल बातें बोलते रहते हैं.
राधा मोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लोगों को गुमराह कर सिर्फ ठगा है. हमेशा गरीबी हटाने के नाम पर देशवासियों को धोखा दिया है. केंद्र में एनडीए की सरकार की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में विकास का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास कार्यों का लाभ लोकसभा चुनाव में मिलेगा और एनडीए पूर्ण बहुमत प्राप्त कर फिर से एक बार केंद्र में सरकार की बनाएगी. इस दौरान बथुआ बुजुर्ग के भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस सभा शामिल हुए. इस दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
चुनाव को लेकर बनायी रणनीति
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव जगरनाथ ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार, भाजपा के पूर्व जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, जिलाध्यक्ष राम सुमन सिंह सहित सैकड़ों नेता उपस्थित होकर राधामोहन सिंह की बातों को ध्यान से सुना और आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनायी.