बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्थायीकरण की मांग को लेकर रसोईया संघ ने किया प्रर्दशन - चरणबद्ध तरीके से होगा आंदोल

रसोईया संघ के लोगों का कहना है कि सरकार हम लोगों को मानदेय कम से कम 18000 हजार करें और सभी रसोईया का स्थायीकरण करें. मांग पूरा नहीं होने पर हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.

समस्तीपुर में रसोईया संघ का विरोघ-प्रर्दशन

By

Published : Aug 25, 2019, 12:12 AM IST

समस्तीपुर: जिले में रसोईया संघ ने एक बार फिर से स्थायीकरण की मांग को लेकर सड़क जाम कर समाहरणालय गेट के पास विरोध-प्रर्दशन किया. इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर पटना-मुख्य मार्ग को जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर पटना-मुख्य मार्ग को किया जाम

मिड डे मील को एनजीओ को देने के खबर से उग्र हुए
बताया गया है कि मिड डे मील योजना में रखे गए रसोईया को हटाकर सरकार इस योजना को फिर से एनजीओ को सौंपने का विचार कर रही है. इस खबर के मिलते ही जिले भर के रसोईयों ने एकजुट होकर समाहरणालय गेट के पास विरोध-प्रर्दशन किया.

समस्तीपुर में रसोईया संघ का विरोध-प्रर्दशन

स्थायीकरण का किया मांग
विरोध-प्रर्दशन कर रहे रसोईया का कहना है कि सरकार मिड डे मील योजना से रसोईया को हटा कर योजना एनजीओ को सौप रही है. प्रर्दशन कर रहे लोगों की कहना है कि एक तो हमें समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है और ऐसे में सरकार हमलोगों को हटाने का विचार कर रही है. जिस कारण हम लोगों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

चरणबद्ध तरीके से होगा आंदोलन
रसोईया संघ के लोगों का कहना है कि सरकार हम लोगों का मानदेय कम से कम 18000 हजार करे और सभी रसोईया का स्थायीकरण करें. मांग पूरा नहीं होने पर हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details