समस्तीपुर: जिले में एक विवाहिता के शव को परिजनों ने उसके ससुराल के सामने रख कर जमकर हंगामा किया. विवाहिता के परिजन ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
समस्तीपुर: दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, विवाहिता की हुई मौत - Bihar News
समस्तीपुर में एक विवाहिता के शव को उसके परिजनों ने ससुराल के सामने रख कर जमकर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी गई.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 14 का है. बताया जा रहा है कि रूपा कुमारी की शादी अनिल कुमार से ढाई साल पहले हुई थी. रूपा के घर वालों ने आरोप लगाया कि एक लाख दहेज के लिए ससुराल वाले हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पहले रूबी के साथ मारपीट की गई थी. उसका इलाज के दौरान पटना मौत हो गई.
पुलिस छानबीन में जुटी
विवाहिता के घर वाले ने उसके शव को ससुराल पक्ष के घर के सामने जमकर हंगामा किया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. वहीं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.