समस्तीपुर:जिले के दलसिंहसराय में चर्चित होटल व्यवसायी कौशिक कमल को अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इससे आक्रोशित व्यवसायी संघ और दलसिंहसराय खाद्यान्न व्यवसायी संघ के आह्वान पर लोगों ने बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने और गोलीबारी में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलसिंहसराय बाजार को बंद कराया.
"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हम लोग छापेमारी कर रहे हैं. अहम सुराग मिले हैं. जिससे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- दिनेश कुमार पांडे, डीएसपी
रविवार को मारी थी गोली
लोगों का कहना है कि इन दिनों अपराध में वृद्धि हो गई है. जिस पर पुलिस प्रशासन फिलहाल अंकुश लगाने में कामयाब नहीं होती दिख रही है. हमलोग डर के साए में व्यापार करने को मजबूर हैं. बता दें कि रविवार की संध्या करीब 5:00 बजे घाट नवादा चौक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर होटल व्यवसायी को जख्मी कर दिया था. जिसमें उन्हें दो गोली जांघ में लगी थी.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज: होमगार्ड जवान को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
जांच में जुटी पुलिस
एक गोली को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में चिकित्सकों द्वारा निकाला गया था. लेकिन दूसरी गोली उनकी जांध की हड्डी में फंसी होने के कारण डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया था. जिसके बाद उन्हें बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां गोली उनके पैर से निकाली गई और फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जाते हैं. घटना को लेकर जमीनी विवाद सामने आ रहा है. जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.