बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में नॉमिनेशन शुरू, DM बोले- आचार संहिता के उल्लंघन पर 100 मिनट में कार्रवाई - samastipur

कोई भी प्रत्याशी अगर आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करते हुए मामले का निपटारा किया जाएगा.

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह

By

Published : Apr 3, 2019, 8:25 AM IST

समस्तीपुरः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नॉमिनेशन होगा. नामांकन शुरूहोने के बाद जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालयसभाकक्षमें प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन केंद्र संख्या 22 के पदाधिकारी एसी विनय कुमार राय भी मौजूद थे.

उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन केंद्र पदाधिकारी एसी विनय कुमार राय के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में डीएम ने कहा किजिस युवक का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ाहुआ नहीं है, उनका वोटर लिस्ट में नाम 6 अप्रैल तक जोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के बाद पूरेजिले में आदर्श आचार संहिता लागू है.

समाहरणालय, समस्तीपुर

SDO से लेनी होगीरैली की अनुमति
सभी राजनीतिक दलइसका अनुपालन करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो, विंडो सिस्टम भी कार्यरत है. जहां से सभा, जुलूस , रैली ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की अनुमति प्राप्त की जा सकेगी.जिला स्तर पर वाहन जुलूस, रैली, ध्वनि विस्तारक की स्वीकृति अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा दी जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएम

100 मिनट के अंदर मामले का समाधान
जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामले का समाधान 100 मिनट के अंदर कर लिया जाएगा.आगे उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा पर नामांकन के पहलेदिन किसीभी उम्मीदवार नेनामांकन नहीं किया.उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के साथ जो भी आएगा वह बाहर ही रहेगा. कोई भी प्रत्याशी अगरआचार संहिता का उल्लंघनकरते हैं, तो उन पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करते हुए मामले का निपटारा किया जाएगा. नामांकन की शुरुआत होने के बाद समाहरणालय परिसर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details