समस्तीपुर:जिले में करीब 111 भवनहीन स्कूलों का आस्तित्व खत्म हो जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भवनहीन स्कूलों का विलय कर दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूलों में नामांकित बच्चों के नामांकन प्रक्रिया में भी बदलाव होगा.
समस्तीपुर: भवनहीन 111 स्कूल का अस्तित्व होगा खत्म, दूसरे स्कूलों में विलय की तैयारी - Building merged schools
शिक्षा विभाग के नए निर्देशों के बाद अब कोई भवनहीन विद्यालय का संचालन नहीं होगा. जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्कूलों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा.
Samastipur
शिक्षा विभाग के नए निर्देशों के बाद अब कोई भवनहीन विद्यालय का संचालन नहीं होगा. बल्कि ऐसे विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट होगा. बहरहाल, इस नए आदेश के बाद जिले के भी करीब 111 विद्यालय का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. डीईओ कार्यालय के अनुसार, नए नियमों के तहत भवनहीन स्कूलों को शिफ्ट किया जाएगा.
समस्तीपुर के इन प्रखंडों के स्कूलों का होगा विलय
- वारिसनगर में 20 स्कूल
- कल्याणपुर के 19 स्कूल
- उजियारपुर और रोसड़ा में 10-10 स्कूल
- विद्यापतिनगर में 9 स्कूल
- समस्तीपुर और विथान में 8-8 स्कूल
- पूसा में 3 स्कूल
- मोहनपुर में 4 स्कूल
- मोरवा के 2 स्कूल
- खानपुर के 2 स्कूल
- हसनपुर के 4 स्कूल
- शिवाजीनगर के 1 स्कूल
- सरायरंजन के 1 स्कूल