समस्तीपुर :जिले में जल्द बिजली कंपनी ने बिल वसूली के झंझट से बचने के लिए प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया है. यानी अब बिजली के लिए भी मोबाइल की तरह पहले भुगतान, फिर इसका इस्तेमाल करना होगा.
घरों में लगाए जाएंगे बिजली के प्रीपेड मीटर, बिल वसूली के झंझट से मिलेगा छुटकारा - consumer benefit
17 अगस्त 2020 तक जिले के सभी घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लग जाएंगे. बिजली कंपनी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बिजली उपभोक्ता के यहां लगाये जाने वाले प्रीपेड मीटर की जिम्मेदारी ईईएसएल कंपनी को दी गयी है.
एक- दो महीने के अंदर शुरू होगा काम
17 अगस्त 2020 तक जिले के सभी घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लग जाएंगे. बिजली कंपनी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बिजली उपभोक्ता के यहां लगाये जाने वाले प्रीपेड मीटर की जिम्मेदारी ईईएसएल कंपनी को दी गयी है. अगर सरकारी सोच सही अनुरूप रहा तो, अगले एक-दो महीने के अंदर इसपर काम भी शुरू हो जायेगा. समस्तीपुर विद्युत प्रमंडल के वरीय अधिकारी के अनुसार इस नए प्रीपेड मीटर को लेकर मुख्यालय से जैसे ही नए निर्देश मिलते हैं, इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.
फिजूलखर्ची पर लगेगी रोक
ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रीपेड मीटर को लगाने से विभाग को फायदा होगा. वहीं, उपभोक्ताओं के लिए भी यह अच्छा विकल्प है. इस मीटर से बिजली खर्च का पूरा ब्यौरा मिलता रहेगा. इससे अनावश्यक बिजली के खपत पर रोक लगेगी. विभाग की इस योजना को विद्युत उपभोक्ता बेहतर कदम मान रहा है. उनका मानना है कि जल्द से जल्द इसकी शुरुआत होनी चाहिए.