समस्तीपुर: लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसे लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं.
समस्तीपुर: मतदान केद्रों पर लोगों की लगी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - हायाघाट विधानसभा पर शाम 5 बजे तक वोटिंग
समस्तीपुर लोकसभा सीट को लेकर कुल 1700 केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्तीपुर जिले के चार विधानसभा, कल्याणपुर, वारिसनगर, रोसड़ा और समस्तीपुर में वोटिंग हो रही है.
समस्तीपुर लोकसभा सीट को लेकर कुल 1700 केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. वैसे शुरुआती वक्त में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम है, लेकिन उम्मीद है की दिन ढलने के साथ लोग अपने घरों से निकलेंगे. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्तीपुर जिले के चार विधानसभा, कल्याणपुर , वारिसनगर, रोसड़ा और समस्तीपुर में वोटिंग हो रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
वहीं दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और कुशेश्वरस्थान विधानसभा में मतदान का समय शाम 4 बजे तक ही है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर मतदान हो गया है.