समस्तीपुर:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र वासियों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च किया. सोमवार शाम को वरीय अधिकारी के निर्देश पर हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और जवानों ने पैदल बाजार के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना से की गई.
जवानों ने हसनपुर बाजार में किया फ्लैग मार्च, लोगों के बीच सुरक्षा की भावना की जागृत - समस्तीपुर न्यूज
हसनपुर विधानसभा इस बार काफी सुर्खियों में है. 3 नवंबर को भयमुक्त और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
थाने से निकाला गया फ्लैग मार्च
थाने से फ्लैग मार्च करते हुए ब्लॉक रोड, मिल रोड होते हुए सुभाष चौक और पूरे बाजार का परिभ्रमण किया. इस दौरान बारिश में भी जवान बुलंद हौसले से लवरेज दिखे. फ्लैग मार्च के दौरान पूरे हनक के साथ जवानों के बूटों की धमक और वाहनों से निकलने वाली तेज सायरन की आवाज को सुनकर असमाजिक तत्वों ने किनारा कर लेना ही बेहतर समझा. इसमें शामिल पुलिस अधिकारी और जवान कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे.
सड़क किनारे लोगों की भीड़ जमा
पुलिस और अर्द्धसैनिक बल को एक साथ फ्लैग मार्च करता देखकर सड़क किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों की कौतूहलता को शांत करते हुए कहा कि घबराएं नहीं आपकी सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. तीन नवंबर को भयमुक्त और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.