समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक स्थित करने आए एक अपराधी को बैंक कर्मी एवं गार्ड की सूझबूझ से दबोच लिया गया. सूचना पर स्थानीय कारोबारी बैंक पहुंचकर अपराधियों की जमकर पिटाई की. बैंक में लूट के प्रयास की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. उसके बाद हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट
ऐसे पकड़ा गया बदमाशः सूचना पर आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी अपने दल बल के साथ बैंक के अंदर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. बाहर हजारों लोगों की भीड़ को देखते हुए अपराधी को बाहर निकालने का साहस नहीं किया. आक्रोशित लोग अपराधी को अपने चंगुल में लेना चाह रहे थे. बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक एक युवक बैंक में बहुत देर से खड़ा था. एकाएक मैनेजर को पिस्टल की नोक पर लेते हुए बैग में 17,00000 रुपये देने को कहा. मामले की नजाकत को समझते हुए बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अपराधी पर हमला बोल दिया. उसके बाद अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.