समस्तीपुर:कोरोना महामारी के समय जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिसमें दो युवती और 5 युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इन्हें गिरफ्तार किया है.
समस्तीपुर: पुलिस ने गेस्ट हाउस पर मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में 2 युवती और 5 युवक गिरफ्तार - Sex racket busted
पुलिस ने जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 युवती और 5 युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, होटल के मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित एक निजी रेस्ट हाउस में सदर डीएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस वालों के साथ छापेमारी की. इन लोगों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस घंटों होटल के सभी कमरे को खंगालती रही. हालांकि इस दौरान होटल का मैनेजर फरार हो गया.
नगर भ्रमण के दौरान मिली सूचना
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर शहर में भ्रमण के दौरान इसकी सूचना मिली थी. फिर सत्यापन के बाद इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, होटल के मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.