समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने धर्म विशेष से संबंधित अश्लील गानागाने के संबंध में एक गायक को गिरफ्तार किया है. वहीं, संगीतकार फरार बताया जा रहा है. संगीतकार की पहचान दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के अरेई नया टोला विरदीपुर निवासी राजेन्द्र सहनी के पुत्र किशन सहनी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःBhojpuri singer devi: भोजपुरी में अश्लील गाना के सवाल पर भड़की देवी, जानिए सरकार के बारे में क्या कहा?
अश्लील गाना गाने वाला गायक को गिरफ्तारः बताया जाता है कि एक धर्म विशेष को लेकर गाए इनके गाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं. जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गायक को गिरफ्तार कर लिया है. संगीतकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. दरअसल कई भोजपुरी गायकों द्वारा अश्लील गाना गाकर महिलाओं एवं एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली गीतों की बिहार में बहार आ गयी है.
संगीतकार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी: इस घटना को लेकर जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार संगीतकार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गीतकार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
"अश्लील गाना गाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. संगीतकार अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी की जा रही है"-विनय तिवारी, एसपी
पुलिस की विशेष शाखा ने जारी की थी एडवाइजरीः आपको बता दें कि बिहार में कुछ दिन पहले ही अश्लील गानों को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें होली के मौके पर भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अश्लील गाने रिलीज होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये एडवाइजरी बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने जारी की है. जिसके तहत द्विअर्थी, अश्लील, महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले, जातिवादी और सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले गानों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की बात कही गई थी.