समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली चौक के पास से उजियारपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने युवकों से 1 देशी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, सैमसंग और रेडमी कंपनी के 2 मोबाइल और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है.
पढ़े:'MSP पर नहीं हुई धान की खरीद, राज्यपाल से भी बुलवाया झूठ, कृषि मंत्री दें इस्तीफा'
डीएसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में डीएसपी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीते सोमवार को गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चंदौली चौक पर पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर 2 अपराधियों को देशी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उजियारपुर पुलिस द्वारा की गयी इस छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार, टाईगर मोबाइल छोटे लाल सिंह तथा राधे कुमार शामिल थे.
युवकों की हुई पहचान
गिरफ्तार युवकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंदरपुर अंधैल पंचायत स्थित चंदौली छपरा गांव के प्रमोद झा के 19 वर्षिय पुत्र अंकेत कुमार और नागेंद्र पाठक के 19 वर्षिय पुत्र चमन पाठक के रूप में की गई है.