बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट के मामले का खुलासा, 5 गिरफ्तार - बिहार पुलिस

9 फरवरी को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Feb 29, 2020, 11:10 PM IST

समस्तीपुर: जिले की उजियारपुर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी कर्मी से हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने मुफस्सिल थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि फरवरी 9 फरवरी को देसुआ और मालती के बीच माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट हुई थी. अज्ञात अपराधियों ने गोली मार उससे 1 लाख 75 हजार रुपये लूट लिए थे.

पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि इस मामले में दलसिंह सराय डीएसपी और डीआईयू के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुकेश कुमार दास, गुड्डू कुमार, बैजू साह, बिट्टू कुमार और सरोज कुमार चौधरी की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल भी जप्त किए हैं.

जानकारी देते एसएसपी

स्पीडी ट्रायल करा दिलाई जाएगी सजा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों में लाइनर एवं लूट के समय घटना को अंजाम देने वाले सभी शामिल हैं. इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details