समस्तीपुर:जिले के मुफस्सिल थाने के भवरुपुर गांव में पशु प्रेम की झलक दिखी. गोशाला में गाय की मौत पर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ शव यात्रा निकाल कर अंतिम विदाई दी. ग्रामीणों की यह पहल चर्चा का विषय बना हुआ है.
समस्तीपुर: भवरुपुर में पशु प्रेम की दिखी झलक, गाय की मौत पर लोगों ने निकाली शवयात्रा - किसान जीतेंद्र चौधरी
भवरुपुर गांव के किसान जीतेंद्र चौधरी के गोशाला की बूढी गाय की मौत हो गई. चौधरी ने बताया कि उक्त बूढी गाय से ही आज उनके पास गोशाला में 40 से अधिक गाय हैं. गाय की मौत के बाद हिंदूरीति रिवाज के अनुसार अंतिम विदाई दी गई.
गोशाला की बूढी गाय की मौत
बताया जा रहा है कि गांव के किसान जीतेंद्र चौधरी के गोशाला की बूढी गाय की मौत हो गई. चौधरी ने बताया कि उक्त बूढी गाय से ही आज उनके पास गोशाला में 40 से अधिक गाय हैं. गाय की मौत के बाद हिंदूरीति रिवाज के अनुसार अंतिम विदाई दी गई.
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर रमेश कुमार पांडेय, जीतेंद्र कुमार चौधरी, निखिल राज, नैतिक राज, मुकेश कुमार कापर, जोगी कापर, मो. मुफीज, मो. वकील, रंजीत कुमार, बब्लू कुमार, अरुण कापर, हनुमान कापर, मिथुन दास और अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.