समस्तीपुर: शहर के रेलवे कॉलोनी के ईदगाह में ईद उल फितर के अवसर पर लोगों ने नमाज अदा किया और आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी.
रमजान के पाक महीने के अंतिम दिन ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है. इसको लेकर आज सवेरे से मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशियां देखने को मिल रही है. सभी लोग नये कपड़े पहनकर उत्साह के साथ ईदगाह में जाकर नमाज अदा की. साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.