समस्तीपुर:जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़के जलमग्न हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग झील में तब्दील हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
समस्तीपुर: बारिश से शहर हुआ जलमग्न, जलजमाव से कई सड़कें बनीं जानलेवा - समस्तीपुर
जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़के जलमग्न हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग झील में तब्दील हो गया है.
समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क पर जलजमाव के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि पहले ही इन सड़को पर बड़े-बड़े जलजमाव के कारण जानलेवा हो गए हैं. जिसके कारण कभी भी यह बड़े हादसों की वजह बन सकता है.
ड्रेनेज से नहीं निकल पा रहा जमा पानी
इस सड़कों के दोनों तरफ बड़े बड़े नाले जरूर बने है लेकिन बदहाल व्यवस्था के कारण जमा पानी ड्रेनेज से नहीं निकल पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी शहर के बारह पत्थर चौक से लेकर क्रांति होटल तक होती है. वहीं इसी इलाके में सबसे अधिक डॉक्टरों का किलनिक और नर्सिंग होम है.