समस्तीपुरःलॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. वहीं, बैंकों में इसको लेकर लापरवाही देखी जा सकती है. बैंकों में सरकार की तरफ से जारी की गई राहत राशि लेने लोग रोजाना पहुंच रहे हैं. जहां, लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रही है. जो कोरोना संक्रमण के फैलाव का वजह बन सकता है.
समस्तीपुरः बैंको में उमड़ रही भीड़ कर रही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, प्रशासन बेखबर
बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए घेरा बनाया गया है. हालांकि, धरातल पर इसका अमल कहीं नहीं दिख रहा. बैंक, एटीएम के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, बावजूद इसके प्रशासन गंभीर नहीं है.
लॉक डाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार गरीब लोगों के खाते में पैसे भेज रही है. पैसे की निकासी के लिए लोगों के बीच में आपाधापी है. जो लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिला मुख्यालय हो या फिर कोई सुदूर इलाका, बैंक के अंदर भले ही नियम के अनुरूप लोग जा रहे हैं लेकिन परिसर के बाहर जमा भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह मखौल उड़ा रही है.
गंभीर नहीं है प्रशासन
बता दें कि बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया है. बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. बैंक परिसर, एटीएम के बाहर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, बावजूद इसको लेकर पुलिस प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रही है.