बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः बैंको में उमड़ रही भीड़ कर रही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, प्रशासन बेखबर - सोशल डिस्टेंसिंग

बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए घेरा बनाया गया है. हालांकि, धरातल पर इसका अमल कहीं नहीं दिख रहा. बैंक, एटीएम के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, बावजूद इसके प्रशासन गंभीर नहीं है.

samastipur
बैंक परिसर के बाहर जमा भीड़

By

Published : Apr 18, 2020, 7:50 PM IST

समस्तीपुरःलॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. वहीं, बैंकों में इसको लेकर लापरवाही देखी जा सकती है. बैंकों में सरकार की तरफ से जारी की गई राहत राशि लेने लोग रोजाना पहुंच रहे हैं. जहां, लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रही है. जो कोरोना संक्रमण के फैलाव का वजह बन सकता है.

लॉक डाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार गरीब लोगों के खाते में पैसे भेज रही है. पैसे की निकासी के लिए लोगों के बीच में आपाधापी है. जो लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिला मुख्यालय हो या फिर कोई सुदूर इलाका, बैंक के अंदर भले ही नियम के अनुरूप लोग जा रहे हैं लेकिन परिसर के बाहर जमा भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह मखौल उड़ा रही है.

बैंक के बाहर लोगों की भीड़

गंभीर नहीं है प्रशासन
बता दें कि बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया है. बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. बैंक परिसर, एटीएम के बाहर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, बावजूद इसको लेकर पुलिस प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रही है.

बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाया गया घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details