समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर बेसिक स्कूल पर बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फिलवक्त 21 मरीज हैं. जिनमें से सोमवार को दिल्ली से लौटा एक मरीज अचानक देर शाम गायब हो गया. जिसकी खोज में कल्याणपुर पुलिस और अंचल के कर्मी रात भर लगे रहे. मंगलवार की अहले सुबह ताड़ी खाना के पास से मरीज को बरामद कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
समस्तीपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागा संदिग्ध मरीज, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
समस्तीपुर से सोमवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक संदिग्ध मरीज अचानक गायब हो गया. जिसके बाद उसे सुबह ताड़ी खाना के पास से पकड़ा गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति दयनीय
मरीजों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति बेहद दयनीय है. यहां खाना और अन्य सुविधाएं भी बेहद खराब है. ना ही कोई देखरेख करने वाला है. ऐसी स्थिति में यहां रहने वाले लोग यदा-कदा इधर उधर निकल जाया करते हैं. इसी कड़ी में यह व्यक्ति भी निकला और पास के ही तारी खाने में जाकर सो गया.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस बाबत सीओ अभय पद दास ने कहा कि रविवार की देर शाम को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति की अचानक गायब हो जाने की सूचना मिली. जिसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि अगले सुबह ग्रामीणों ने उसे एक तारी खाने के पास देखा. जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचा दिया गया. इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का बताना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी व्यक्ति सरकार की नजर में संदिग्ध हैं. ऐसे में खुलेआम घूमना कहीं से भी जायज नहीं है.