बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागा संदिग्ध मरीज, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - corona positive case in samastipur

समस्तीपुर से सोमवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक संदिग्ध मरीज अचानक गायब हो गया. जिसके बाद उसे सुबह ताड़ी खाना के पास से पकड़ा गया.

samastipur
samastipur

By

Published : May 5, 2020, 11:26 PM IST

समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर बेसिक स्कूल पर बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फिलवक्त 21 मरीज हैं. जिनमें से सोमवार को दिल्ली से लौटा एक मरीज अचानक देर शाम गायब हो गया. जिसकी खोज में कल्याणपुर पुलिस और अंचल के कर्मी रात भर लगे रहे. मंगलवार की अहले सुबह ताड़ी खाना के पास से मरीज को बरामद कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति दयनीय
मरीजों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति बेहद दयनीय है. यहां खाना और अन्य सुविधाएं भी बेहद खराब है. ना ही कोई देखरेख करने वाला है. ऐसी स्थिति में यहां रहने वाले लोग यदा-कदा इधर उधर निकल जाया करते हैं. इसी कड़ी में यह व्यक्ति भी निकला और पास के ही तारी खाने में जाकर सो गया.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस बाबत सीओ अभय पद दास ने कहा कि रविवार की देर शाम को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति की अचानक गायब हो जाने की सूचना मिली. जिसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि अगले सुबह ग्रामीणों ने उसे एक तारी खाने के पास देखा. जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचा दिया गया. इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का बताना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी व्यक्ति सरकार की नजर में संदिग्ध हैं. ऐसे में खुलेआम घूमना कहीं से भी जायज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details