बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ के बाद रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान, प्रशासन का दावा- दलालों पर पैनी नजर - Samastipur Railway Division

टिकट के इस काले खेल पर इस डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा की ऐसे दलाल पूरी तरह रेल प्रशासन के रडार पर है और सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवानों को टिकट काउंटर पर तैनात किया गया है. जिससे उन दलालों को पकड़ा जा सके.

रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान

By

Published : Nov 5, 2019, 7:12 PM IST

समस्तीपुरः जिले में छठ के बाद आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर यात्री काफी परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दलालों की चांदी ही चांदी है. टिकट के इस काले खेल पर समस्तीपुर रेल मंडल का दावा है कि दलालों को लेकर रेल प्रशासन काफी सख्त है.

आरक्षित ट्रेन टिकट को लेकर यात्री परेशान
समस्तीपुर जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटर पर घण्टों लाइन में लगे रहने के बाद भी यात्रियों के रिजल्ट में वेटिंग टिकट ही आ रहा. रेल यात्री हलकान हैं तो टिकट दलालों का बल्ले बल्ले है. बहरहाल जरूरतमंद यात्री दलालों के मनमुताबिक मांग पर टिकट के जुगाड़ में जुटे हैं. यात्रियों ने भी कबूला की दलाल के बलबूते ही टिकट का उपाय हो सकता है. टिकट काउंटर पर तो कई-कई महीने तक अभी वेटिंग ही दिखा रहा.

छठ के बाद रेल टिकट को लेकर यात्री परेशान

दलाल रेल प्रशासन के रडार पर
टिकट के इस काले खेल पर इस डिवीजन के सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि ऐसे दलाल पूरी तरह रेल प्रशासन के रडार पर हैं और सिविल ड्रेस में आरपीएफ के जवानों को टिकट काउंटर पर तैनात किया गया है. जिससे उन दलालों को पकड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details