बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन का अनोखा कदम - follow social distancing

समस्तीपुर सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अस्पताल परिसर में पंडाल बनाया गया है, जिसमें 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. बाहर से आने वाले मरीजों को यहां सोशल डिस्टेंसिंग मानक के अनुरूप बैठाया जाता है और एक-एक कर मरीजों को चेकअप के लिए भेजा जा रहा है.

एक-एक मरीजों को भेजा जा रहा ओपीडी काउंटर.
एक-एक मरीजों को भेजा जा रहा ओपीडी काउंटर.

By

Published : Jun 22, 2020, 3:52 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के मद्देनजर सदर अस्पताल में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. अस्पताल परिसर में इसको लेकर पंडाल लगाया गया, जहां बाहर से आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग मानक के अनुरूप बैठाया जा रहा है. यहां से एक-एक मरीजों को ओपीडी काउंटर और डॉक्टर चैंबर में चेकअप के लिए भेजा जाता है, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

जिला अस्पताल में बनाया गया पंडाल.
सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए गार्ड भी तैनात किए गए हैं. गार्ड बाहर से आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए कुर्सी पर बैठाते हैं. उसके बाद 5 मरीजों को ओपीडी के अंदर भेजते हैं, जब 5 मरीज दिखा कर निकल जाते हैं तो उसके बाद फिर 5 मरीजों को चेकअप के लिए भेजा जाता है.

पंडाल में लगाई गई हैं 200 कुर्सियां
पंडाल में 200 कुर्सी की व्यवस्था की गई है, ताकि जिले से आने वाले मरीज इस कुर्सी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे. साथ ही मरीजों को मास्क पहनने के लिए ड्यूटी पर तैनात गार्ड भो लोगों को जागरूक कर रहा है. इस व्यवस्था को देखकर यहां आने वाले मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन का प्रयास सराहनीय है.

जानकारी देते उपाधीक्षक डॉ. एन साही.

अगले आदेश तक बना रहेगा पंडाल
ड्यूटी पर तैनात गार्ड चंदेश्वर झा का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर बाहर से आने वाले सभी मरीजों को इसी पंडाल के अंदर दूरी बनाकर कुर्सी पर बैठाया जाता है. उपाधीक्षक डॉ. एन साही ने बताया कि अगले आदेश तक करोना संक्रमण रोकथाम और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन हो इसको लेकर पंडाल की व्यवस्था की गई है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details