समस्तीपुर:जिले में किसानों पर प्रकृति के साथ ही साथ सिस्टम भी कहर बरपा रहा है. किसानों से गेंहू खरीद के मामले में फिर सरकारी मशीनरी काफी पीछे छूट गया है. 19000 एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य था लेकिन अबतक सिर्फ 1890 एमटी ही हुई खरीद हुई है.
बताया जा रहा है कि इस साल जिले में गेंहू का कुल पैदावार करीब 1913070 किवंटल हुआ. पर तय लक्ष्य से भी कम की खरीद की गई. ये आंकडे पिछले साल के अनुुसार ही तय लक्ष्य से कम रहा. पिछले साल भी जिले में मात्र 270 क्विंटल ही गेहूं की खरीद की गई थी. बता दें कि सरकारी खरीद को लेकर विभागीय लेटलतीफी और जटिल सिस्टम के कारण बहुत से किसानों ने पहले ही बिचौलियों के हाथों औने पौने दामों में गेंहू बेच चुके हैं.