बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों के परिचालन को त्योहारी सीजन में मिली हरी झंडी, देखें डिटेल - train status update

समस्तीपुर में 20 सितंबर से कोरोना काल में प्रभावित कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का परिचालन त्योहारी सीजन में फिर से शुरू होने जा रहा है. वहीं, पटना से गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच रविवार से मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Sep 18, 2021, 11:03 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में कोरोना (Corona) के कारण कई महीनों से प्रभावित कई जोड़ी पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का 20 सितंबर से परिचालन शुरू होगा. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने विभिन्न रूटों में 12 जोड़ी मेमू और पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से इन 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होने जा रहा पुनर्बहाल, देखें पूरी लिस्ट...

यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने कई प्रमुख मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया है. डिवीजन के जनसंपर्क विभाग के अनुसार 20 सितंबर से गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन, समस्तीपुर-बरौनी मेमू पैसेंजर, बरौनी से सुबह 07:50 बजे और समस्तीपुर से 20:10 बजे खुलेगी.

समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर समस्तीपुर से 12:55 बजे खुलेगी और कटिहार-समस्तीपुर ट्रेन कटिहार से सुबह 08:35 बजे खुलेगी. समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन समस्तीपुर से 13:30 बजे खुलेगी. सहरसा-समस्तीपुर ट्रेन सहरसा से सुबह 04:50 बजे खुलेगी. दरभंगा-जयनगर ट्रेन दरभंगा से 18:05 बजे और जयनगर-दरभंगा मेमू ट्रेन जयनगर से 13:40 बजे खुलेगी. समस्तीपुर-जयनगर मेमू पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 05:50 बजे खुलेगी, जयनगर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन जयनगर से 16:30 बजे चलेगी.

ये भी पढ़ें-यात्रियों के लिए खुशखबरी! पटना से इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होने जा रहा परिचालन, देखें डिटेल

वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच रविवार से मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल 19 सितंबर से पटना, गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ट्रेन संख्या 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से 20:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 04:28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. वहीं, 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 05:35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.40 बजे पटना पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 03335 पटना-गया मेमू पैसेंजर 19 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08:08 बजे गया पहुंचेगी. 03336 गया-पटना मेमू पैसेंजर 19 सितंबर से अगली सूचना तक गया से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 07:15 बजे पटना पहुंचेगी. गौरतलब है कि इस मेमू पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना होगा. रेल डिवीजन ने परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों को भी नियमों को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details