बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः सदर अस्पताल तक पहुंचा कोरोना, 11 जुलाई तक OPD सेवा बंद

सदर अस्पताल के एक डॉक्टर, दो नर्स, दो ममता और सिविल सर्जन के कार्यालय में तैनात एक कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसेक बाद 11 जुलाई तक ओपीडी सेवा को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jul 6, 2020, 7:38 PM IST

समस्तीपुरःजिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. महामारी ने अब सदर अस्पताल में भी दस्तक दे दी है. जिसके बाद 11 जुलाई तक ओपीडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के एक डॉक्टर, दो नर्स, दो ममता और सिविल सर्जन के कार्यालय में तैनात एक कर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सदर अस्पताल के 66 कर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

11 जुलाई तक ओपीडी सेवा बंद
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एएन शाही के बताया कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए 11 जुलाई तक ओपीडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा, प्रसव, टीकाकरण और पोस्टमॉर्टम सुचारू रूप से चलता रहेगा.

संक्रमितों की कुल संख्या 362
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों कुल संख्या 362 हो गई है. जिसमें से इलाज के बाद ज्यादातर लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details