बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: भोज के दौरान चली गोली, एक की मौत, दो घायल - crime news

समस्तीपुर में अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी है. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

samastipur
samastipur

By

Published : Aug 12, 2020, 6:24 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के सुआपाकर गांव में एक भोज के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हुई है. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3 लोगों को मारी गोली
बताया जाता है कि श्राद्ध कर्म के भोज के दौरान अज्ञात अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उसी गांव के लक्की यादव के रूप में हुई है, जो एक निजी विद्यालय में संगीत शिक्षक के रूप में पढ़ाता था और खुद भी पढ़ाई कर रहा था. वहीं, दो अन्य लोग भी उसी गांव के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घायलों में गांव के ही स्वर्गीय महेंद्र राय के पुत्र शंकर राय एवं अंगार थाना क्षेत्र के चैता के भवरूपुर निवासी स्वर्गीय रामप्रीत यादव के पुत्र अरविंद यादव के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details