बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी से 1 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली - Robbery from Galla businessman in Samastipur

समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी से बदमाशों ने एक लाख रुपए लूट लिये (One lakh looted in Samastipur). वहीं लूट का विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में व्यवसायी ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

गल्ला व्यवसायी से लूट
गल्ला व्यवसायी से लूट

By

Published : Oct 14, 2022, 11:00 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी के साथ लूट की वारदात (Robbery from Galla businessman in Samastipur) को अंजाम दिया है. तीन की संख्या में आए बदमाशों ने व्यवसायी से एक लाख रुपए लूट लिए, लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली लगने के बावजूद व्यवसायी ने एक बदमाश को पकड़ लिये, वहीं दो अपराधी पैसा लेकर मौके से फरार हो गये. घटना जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के सामने की है.

ये भी पढे़ं- पटना में सोना लूटकांड: 4 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

गल्ला व्यवसायी से लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 3 की संख्या में आए बदमाशों ने गल्ला व्यवसाई से 1 लाख रुपए लूट लिए. वहीं, लूट का विरोध करने पर गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने के बावजूद व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.

विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी गल्ला व्यवसायी और बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है. जहां इलाज किया जा रहा है. इधर, दो बदमाशों ने लूट की रकम लेकर भागने में कामयाब हो गये. गल्ला व्यवसाई की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद रोड के रहने वाले अनिल चौरसिया के रूप में की गई है.

अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: पकड़े गए बदमाश की पहचान जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी उमेश कुमार सिंह के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में नाकेबंदी की गई है और छापेमारी चल रही है. वहीं, जख्मी व्यवसाई से घटना को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड में तीन और बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल के साथ मिले 6.5 लाख कैश

ABOUT THE AUTHOR

...view details