समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी के साथ लूट की वारदात (Robbery from Galla businessman in Samastipur) को अंजाम दिया है. तीन की संख्या में आए बदमाशों ने व्यवसायी से एक लाख रुपए लूट लिए, लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली लगने के बावजूद व्यवसायी ने एक बदमाश को पकड़ लिये, वहीं दो अपराधी पैसा लेकर मौके से फरार हो गये. घटना जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के सामने की है.
ये भी पढे़ं- पटना में सोना लूटकांड: 4 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली
गल्ला व्यवसायी से लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 3 की संख्या में आए बदमाशों ने गल्ला व्यवसाई से 1 लाख रुपए लूट लिए. वहीं, लूट का विरोध करने पर गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने के बावजूद व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.