समस्तीपुरः जिले में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव की है. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
समस्तीपुरः गोलियों की गूंज से थर्राया समस्तीपुर, 1 की मौत, एक घायल - मुफस्सिल थाना
डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक घायल है. उन्होंने जल्द ही मामले का उद्भेन किया जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान नीरपुर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र सुरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान लाला प्रसाद सिंह पुत्र चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
जल्द होगा उद्भेन
डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक से पुछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेन करने की बात कही.