बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH-28 पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल - समस्तीपुर में सड़क हादसा

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर एनएच-28 पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई. जिसकी वजह से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 29, 2021, 6:14 PM IST

समस्तीपुर:जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर एनएच-28 पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसकी वजह से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-बांका: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर स्थिति में युवक भागलपुर रेफर

भीषण सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में कार्यरत अंचल अधिकारी राकेश कुमार दुबे जो भागलपुर के रहने वाले थे. अपने कार से समस्तीपुर होते हुए गोपालगंज जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के पास पहुंची पहुंची. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सीओ की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर और एक कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए.

1 की मौत 2 घायल
घटना की सूचना पर मौके पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. जांच के क्रम में सीओ के पॉकेट में मिले आईकार्ड के आधार पर उनकी पहचान की गई. इसके बाद घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है. वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details