समस्तीपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम, शिविर लगाकर किया जा रहा जांच - कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम
पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इस बीच समस्तीपुर जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर मात्र 450 के करीब हो गई है.
समस्तीपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच बीते दो दिनों से राहत भरी खबरें सामने आई है. जिले में करीब 405 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार भी कम हो गई है. जिले में अब तक 2,774 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी
जिले में बीते दिनों जहां 36 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 81 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है. वंही मंगलवार को भी जिले में 324 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस लौट गए. जिले में अब तक कोरोना के 2,774 केस पाए जा चुके हैं. इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या अब सिर्फ 450 के करीब रह गई है. यही नहीं बीते कुछ सप्ताह के अंदर जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी हुई है.
जांच के लिए लगाया जा रहा कैंप
जिले में वर्तमान समय में 58 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है. जिले के लगभग सभी ब्लॉक में जांच के आंकड़े बढ़े है. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी कोविड-19 के जांच को लेकर कैम्प लगाया जा रहा है. उत्तर बिहार में तीसरे स्थान से अब यह जिला संक्रमित आंकड़ो के मामले में पांचवे स्थान पर पंहुचा गया है.