समस्तीपुर :जिले को नए साल की सौगात मिली है. समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं रोसड़ा, पटोरी, दलसिंहसराय और ताजपुर को नगर परिषद बनाया गया है. जिले के सरायरंजन व मुसरीघरारी को नगर पंचायत का दर्जा मिला है.
समस्तीपुर को नए साल का गिफ्ट, नगर निगम के साथ-साथ 4 नगर परिषद की सौगात - samstipur news
समस्तीपुर को सरकार ने नए वर्ष पर बड़ी सौगात दी है. समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा दिया गया है. इस बाबत जिलेवासी खुश नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....
बिहार में नए सरकार के गठन के साथ ही नीतीश कैबिनेट ने जिले के वर्षों पुरानी मांग पर मुहर लगा दी है. समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम का जंहा दर्जा मिल गया. वहीं वर्षों से लड़ाई लड़ रहे रोसड़ा व दलसिंहसराय को नगर पंचायत से नगर परिषद बनाया गया. ताजपुर व पटोरी को सीधे नगर परिषद बनाया गया. यही नहीं, नीतीश कैबिनेट में शामिल विजय कुमार चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सरायरंजन के साथ मुसरीघरारी को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया.
बीजेपी और लोजपा ने दी प्रतिक्रिया
खास यह है कि परिषद से नगर निगम बने समस्तीपुर नगर निगम में समस्तीपुर ब्लॉक के कई पंचायत के साथ-साथ करीबी कल्याणपुर व वारिसनगर के भी दो-दो पंचायत को इसमें शामिल किया गया है. बहरहाल सरकार के इस फैसले से जिले के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. समस्तीपुर नगर परिषद स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य व नगर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का यह फैसला जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. वैसे लोजपा के नगर अध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता ने इसका स्वागत जरूर किया लेकिन उनका मानना है कि सरकार का यह फैसला सिर्फ व सिर्फ टैक्स उगाही का जरिया होने वाला है. धरातल पर निकायों का काम किसी से छुपा नहीं है.