बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच कई दिनों बाद राहत, शहर और आसपास के इलाकों में नहीं मिले एक भी मरीज - corona virus

समस्तीपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई दिनों के बाद शहर के लिए एक राहत भरी खबर आई. जिले के 20 से अधिक कंटेंमेंट जोन में रेपिड एंटीज जांच में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले. वैसे जिले में 40 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1107 पहुंच गया है.

etv bharat
शहर और आसपास के इलाकों में नहीं मिले एक भी मरीज.

By

Published : Jul 31, 2020, 9:33 PM IST

समस्तीपुर:जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच शहर और उसके आसपास का क्षेत्र इसका एपिक सेंटर बनता जा रहा है. बीते करीब पंद्रह दिनों से शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों से ही सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. यही नहीं जिला मुख्यालय में 20 से ज्यादा क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है.

शहरी क्षेत्रों में नहीं मिले एक भी मरीज
कोरोना संक्रमण से डर और खौफ के बीच राहत की खबर है. शहरी क्षेत्रों के कंटेंमेंट जोन समेत जिले में करीब 18 जगहों पर की गई रेपिड एंटीजन जांच के दौरान शहरी क्षेत्रों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वैसे जिले के अन्य हिस्सों से 40 नए संक्रमित मरीज जरूर मिले हैं.

664 संक्रमित अबतक स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर
गौरतलब है की शहरी क्षेत्रों के कई इलाकों के साथ साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों से कई संक्रमित मरीज अबतक मिल चुके हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जंहा 1107 है. वंही 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. वैसे जिले में राहत की बात यह भी है की 664 संक्रमित अबतक स्वस्थ हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details